लखनऊ 7 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार का आज बजट पेश किया गया वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट प्रस्तुत किया ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के वादे के साथ काम कर रही है। भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने वंदे मातरम कहकर अपने भाषण की समापन की।
वित्त मंत्री ने बताया कि वर्तमान बजट का आकार 4,79,700 11000000 रुपए है जो कि साल 2018 19 के बजट के मुकाबले 12% अधिक है । बजट में 21212 करो ₹9500000 की नई योजनाओं को शामिल किया गया है।
बजट में आयुष्मान भारत के लिए 1298 करोड़ रुपए सामान्य वर्ग के लिए 850 करोड रुपए स्वच्छ ग्रामीण मिशन के लिए ₹580000000 की घोषणा की गई स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 2000 करो रुपए डिफेंस कॉरिडोर की भूमि के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई।
मध्य गंगा नहर योजना के लिए 1727 करो रुपए। मथुरा में डेयरी के लिए ₹560000000 । कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 सौ करोड़ रुपए । बाणसागर योजना के लिए 120 करो रुपए की घोषणा की गई।