यूपी मे 5 घंटे मे 3, एनकाउंटर एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया

लखनउ 25 मार्चः पुलिस की बदमाशांे के साथ एनकान्टर पालिसी का आलम यह है कि नोएडा मे पिछले 5 घंटे मे तीन एन्काउन्टर हो चुके हैं। पुलिस के हाथ एक लाख का इनामी बदमाश मार गया है। दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। एके-47 जैसे घातक हथियार मिले हैं।
गाजियाबाद के राजनगर में भी मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. ग्रेटर नोएडा और नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया, तो 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को गोली लगी है. अलीगढ़ में मुठभेड़ के बाद 6 गिरफ्तार किए गए हैं.
गाजियाबाद में एक ही रात में 2 जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही सहित दो बदमाश अलग-अलग मुठभेड़ों में घायल हैं. सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा हैं. विजय नगर में पुलिस ने हिस्ट्री शीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. वहीं राजनगर एक्सटेंशन वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गया.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंदर बुलंदशहर निवासी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. जितेंदर पर लूट, हत्या और चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरनगर में पुलिस की फायरिंग में दो शातिर बदमाशों घायल हुए हैं. वहीं एक दरोगा को भी गोली लगी है. तीनो घायलों को उपचार के लिए CHC में भर्ती कराया गया है. शातिर बदमाशों पर लूट, हत्या और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा आपराधियों को दबोचा, जबकि 4 फरार हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *