यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।
आपको बताते चलें, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 30 जून, 2024 तक 41 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा , जिससे छात्रों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
*दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वाति मालीवाल कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की ज़मानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। ट्रायल कोर्ट ने उनकी दो ज़मानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं*।