लखनऊ 15 फरवरी । उत्तर प्रदेश के हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई कुसुमखोर घाट की ओर जा रही शव यात्रा में शामिल लोगों पर आकाशी बिजली गिरी, तो मौके पर हड़कंप मच गया । जब तक लोग समझ पाते 9 लोगों की मौत हो चुकी थी।
मरने वालों में मन्नी अवस्थी (55), मदन बिहारी (60), रविंद्र कठेरिया (36), सियाराम( 55) और फूल बानो भी शामिल हैं।
बताया जाता है कि चांदी विकासखंड के ग्राम मंसूरपुर के प्रधान सुशील अवस्थी की बेटे सौरभ अवस्थी का पुरवा शाम को निधन हो गया था शुक्रवार को सौरव के पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लोग कुसुमखोर घाट की ओर ले जा रहे थे ।
अचानक शव यात्रा में शामिल लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई इसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
