कानपुर। योग दिवस के सुअवसर में पनकी रोड कल्याणपुर में हुआ योगा का आयोजन।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज कल्याणपुर पनकी रोड स्थित स्पार्क फिटनेस क्लब में योग दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः काल में योग का आयोजन किया गया जिसमें जिम के ओनर आशिक खान ने बताया की योग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है।
वही प्रातः काल में योग करने से काफी लाभ भी होता है इस मौके में लकी वर्मा , धनंजय श्रीवास,आदि सिंह , गौरव कुमार , सोनू ,रोहित ,अर्पित आदि लोगो ने योगा किया
योग दिवस के अवसर में पनकी रोड कल्याणपुर में हुआ योगा का आयोजन
