लखनऊ 9 अक्टूबर ऐसा लगता है कि सरकार ने नाराज चल रहे कांस्टेबल खुश करने के लिए पहल की है कांस्टेबलों को दशहरे से पहले राज्य सरकार ने बच्चियों को प्रमोशन करने का फैसला किया है मुख्यमंत्री योगी राज में बड़ी संख्या में कांस्टेबल को पदोन्नति देकर हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा प्रमोशन पाने वालों में 1975 से 2004 बैच के कांस्टेबल शामिल हैं इस संबंध में अध्यादेश जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने भी पिछले महीने 6000 कांस्टेबलों को एक साथ बनाने का निर्णय किया था प्रमोशन के लिए अपने परिवार के साथ आने को भी कहा था
यूपी में लखनऊ गोलीकांड में विवेक तिवारी की हत्या के बाद संगठन में इस बात को लेकर पनप रही नाराजगी के बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश मानी जा रही है। वैसे आपको बता दें कि सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक अपील जारी कर सभी भाइयों से अनुशासन में रहने की अपील की थी।