जयपुर 23 दिसम्बरः राजस्थान के सवाईमाधोपुर मे बनास नदी मे बस गिरने से करीब 25 लोगो की मौत हो गयी। भीषण हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने मृतको को सहायता की घोषणा की है।
घटना के तत्काल बाद स्थानीय प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिन जीवित लोगों को नदी से निकाला जा सका है, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी हैं. शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है.
बताया जाता है कि यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और काफी तेज गति से जा रही थी. यह सवाई माधोपुर से लालसोट की ओर जा रही थी. प्रशासन इसकी जांच कर रहा है. प्रशासन के अनुसार यह हादसा आज सुबह ही हुआ है.
