जयपुर 7 नवंबर राजस्थान की 119 सीटों के लिए हो रहे मतदान में 8 कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। देश में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायतें सामने आ रहे हैं।
मशीनों की खराबी का असर आम वोटर के साथ मंत्रियों को भी झेलना पड़ रहा है मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल करीब 3 घंटे तक वोट डालने के लिए लाइन में खड़े रहे। उन्हें मशीन खराब होने के चलते वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा।
मेघवाल सुबह 8:00 बजे बीकानेर पूर्व के बूथ नंबर 172 पर मतदान के लिए पहुंचे। जब वह लाइन में लगे थे इसी दौरान ईवीएम खराब हो गई। मशीन को बनाने और बदलने में 3 घंटे का समय लग गया इस दौरान मेघवाल को मतदान के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा।
आपको बता दें कि मंत्री मेघवाल का आज जन्मदिन भी है वे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।