राजस्थान में भाजपा कहीं नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस vs ED है। ED प्रदेश में हमारे पीछे पड़ी हुई है। मेरे बेटे को दिल्ली बुला लिया। कोई मामला नहीं, कोई शिकायत नहीं, कोई FIR नहीं… झूठी शिकायत कराने वाले भाजपा वाले हैं…सरकारें गिराने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है…ईडी के माध्यम से लड़ रहे हैं, अगर आप(BJP) में दम है तो आओ मुकाबला करो…: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भीलवाड़ा
हमीरपुर : पूर्व सांसद अशोक चंदेल के 2 पुत्रों के लाइसेंस निरस्त,अशोक चंदेल के 2 पुत्रों के चार शस्त्र लाइसेंस निरस्त ,दो रिवाल्वर व दो राइफलों के लाइसेंस हुए निरस्त,फौजी पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई,कानपुर नगर के बर्रा थाने में दर्ज हुआ था केस,डीएम ने कोर्ट में सुनवाई के बाद निरस्त किये लाइसेंस,अशोक चंदेल आगरा सेंट्रल जेल में काट रहे है सजा
मैनपुरी- रील बनाते समय किशोर की हुई दर्दनाक मौत,खेत की जुताई के दौरान स्टंट कर रहा था मृतक,रोटावेटर में फंसने से हुई मृतक युवक की मौत,रोटावेटर पर फिसल गया था किशोर का पैर,थाना औछा के गांव आंध्रा की घटना.
मुंबई पुलिस की आजाद मैदान और बांद्रा यूनिट की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने जोगेश्वरी, सांताक्रूज और धारावी इलाकों से 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और 88 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जांच शुरू कर दी है: मुंबई क्राइम ब्रांच