जयपुर के पुराने शहर गुलाबी नगर में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. पांच थानों में कर्फ्यू के बाद पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. एक मामूली सी बात पर हिंसा के बाद लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव करना शुरु कर दिया था, जिसके बाद पुलिस फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में 22 साल के एक युवक की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार ठेला-थड़ी हटाने के दौरान मोटर साइकिल पर जा रहे एक दंपत्ति को डंडे से चोट लग गई जिसके बाद हंगामा हुआ. मगर थानाधिकारी अशोक चौहान की गाली-गलौज और सख्ती के बाद भीड़ उग्र हो गई और पथराव करने लगी. पुलिस ने जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़े मगर पूरे इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी शुरु हो गई. जिसके बाद पुलिस फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की मौत हुई