झांसी।
मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी की महिला संयोजिका माननीया संध्या टोकसे के मुख्य आतिथ्य , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य एवम पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना के संयोजन में आज रानी झांसी की प्रतिमा तले उन्हें नमन करते हुए सलामी दी गयी।
आरम्भ में अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया। रानी झांसी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आज के अतिथियों ने आगामी पीढ़ी के बच्चों को उनके जीवन से प्रेरित होने का आवाहन किया।
मुख्य अतिथि ने कहा सलामी कार्यक्रम को निरन्तर मानव विकास संस्थान रानी की जन्म की तिथि के दिन माह की प्रत्येक उन्नीस तारीख को सलामी देते हुए उन्हें नमन करता आया है। आगामी पीढ़ी की लिए रानी झांसी के बलिदान की गाथा हेतु वे साधुवाद के पात्र हैं।
सभी ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को नमन करते हुए सलामी दी। सभी ने रानी झांसी अमर रहें अमर रहें व रानी तेरा वो बलिदान – याद करेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाए। वन्देमातरम् व भारत माता की जय से वातावरण गुंजायमान हुआ।
इस अवसर पर इंजी. पुरूषोत्तम गुप्ता , अजय सिंह राठौर , प्रकाश गुप्ता , गोपाल साहू , मनोज सेठ , रा. युवा हि. वाहिनी के कुणाल सिंघल , मोहित राय , आलोक शुक्ला , सचिन अग्रवाल के अतिरिक्त नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।
रानी झांसी को नमन करते हुये सदर बाजार में प्रतिमा तले दी उन्नीस की सलामी
