राम कथा के साथ विवाह महोत्सव सफल-
ग्राम हीरापुर बबीना में 8 मई अनंत बलवंत हनुमान जी महाराज के मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा विश्राम विशाल भंडारे के साथ दो आदिवासी समाज के जोड़ों का सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन मंच के माध्यम से हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ श्री राम कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ 2 मई को संपन्न हुआ था विशाल कलश यात्रा पूरे नगर में निकाली गई हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया परम पूज्य दीदी ममता किशोरी वृंदावन धाम( राष्ट्रीय कथा व्यास) की मधुर आवाज में सुंदर राम कथा का रसपान करने का सौभाग्य सभी भक्तगणों को प्राप्त हुआ जीवन की सच्ची आप बीती कहानी सुनते हुए सभी हीरापुर ग्राम वासियों का दीदी जी ने मन मोह लिया है 15000 लोगों ने विशाल भंडारे का भरपूर आनंद लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया सुंदर तरीके से बरतों का भाव स्वागत नगर वासियों ने किया एवं नगर वासियों ने विवाह के सुंदर गीत प्रस्तुत किये कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समाजों का सहयोग रहा शपरम पूज्य दीदी ममता किशोरी जी की विदाई यादगार रही हजारों की संख्या में माता बहनों ने एवं युवाओं ने परम पूज्य दीदी जी की विदाई में भाग लिया श्री दशरथ सिंह राजपूत नन्ना करारी (पूर्व बबीना विधानसभा प्रत्याशी) श्रीमती ज्योति सिंह लोधी ( समाजवादी पार्टी महिला नेता) श्री कृष्ण पाल राजपूत पूर्व विधायक( बबीना ) श्री छत्रपाल राजपूत (भाजपा जिला महामंत्री झांसी) श्री करन लोधी प्रधान (बुढ़पुरा )श्री मनीराम राजपूत नेताजी श्री केशव राजपूत नेताजी कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग किया एवं श्री लोधी मातादीन राजपूत जी ( राष्ट्रीय प्रवक्ता लोधी समाज) जी ने मंच का सुंदर संचालन करते हुए कुप्रथाओं को मिटाने के लिए कृतियों पर जोरदार प्रहार किया सभी महापुरुषों का चरित्र बताते हुए आदर्श जीवन जीने की महत्वपूर्ण बातों को मंच के माध्यम से बताया युवाओं में जोश भरते हुए कुल खानदान पर कुर्बान होने की बात कही राष्ट्र के प्रति धर्म के प्रति हमेशा हमें सेवा भाव के साथ तत्पर रहने की जरूरत है कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा और सफल रहा कार्यक्रम को सफल बनाने सबसे अधिक अगर मेहनत की हीरापुर ग्राम की समिति ने की
जो इस प्रकार है – श्री भाई सुखबीर सिंह लोधी श्री भाई धनपाल सिंह लोधी( सचिन हीरापुर खड़ी ) श्री राजेंद्र सिंह राजपूत (चाचा जी ) श्री ओमप्रकाश लोधी जी श्री चंद्रभान राजपूत जी श्री श्याम सुंदर राजपूत जी श्री राजीव लोधी जी( पूर्व प्रधान हीरापुर) श्री मुकेश लोधी( न्यू अंकिता मेडिकल बबीना ) भाई शिवम लोधी (हसनपुर) पूरे हीरापुर ग्राम ने सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया
राम कथा के साथ विवाह महोत्सव का सफल आयोजन
