नई दिल्ली 15 नवबंरः बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत राम मंदिर निर्माण को नहीं रोक सकती। इस बीच श्रीश्री रवि शंकर ने आज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
श्रीश्री की योगी के साथ हुयी मुलाकात के बाद वो विभिन्न संगठनांे से भी बात करेगे।
केन्द्रीय मंत्री नकवी ने कहा है कि श्रीश्री की पहल के पीछे केन्द्र का कोई रोल नहीं है।
इन चार मुद्दों पर रहेगा फोकस –
– बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के मुद्दों पर अलग-अलग पक्षों से बात करने का क्या रोडमैप होगा?
– हल निकालने के लिए दोनों तरफ से किसको शामिल किया जाएगा?
– बातचीत के बाद राज्य और केंद्र सरकार का क्या रोल रहेगा?
– आखिरी मसौदा किस तरह तैयार होगा और कोर्ट में किस रूप में पेश होगा?
राजनीतिक हस्तक्षेप से हल निकलना मुश्किल
श्री श्री रविशंकर से मुलाकात को लेकर फिरंगी महली के खालिद रश्दी फिरंगी का कहना है कि वह एक बड़े आध्यात्मिक गुरू हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. अगर उनके पास इस मुद्दे का कोई हल है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने इसका हल रखना चाहिए. लेकिन अगर इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप होता है तो इसका हल निकलना मुश्किल हो जाएगा. खालिद रश्दी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कोर्ट के फैसले के आधार पर काम करेगा, हमें किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है.