राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था अदनान

लखनऊ | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हफ्ते चढ़े आईएस का संदिग्ध आतंकी अदनान राम मंदिर समेत यूपी के कई हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमले की साजिश रच रहा था | इसी के चलते दिल्ली गई ऐटीएस की टीम बीते 48 घंटे से पूछताछ कर उसके मंसूबों का पता लगाने में जुटी है |
बता दे भोपाल निवासी अदनान ने जून 2024 में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने का आदेश देने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी| इसके बाद एटीएस ने उसे भोपाल से दबोच लिया था | पांच माह बाद में जमानत पर छूट गया| इसके बाद भोपाल जाकर जिहादी हरकतों को अंजाम देने की साजिश रचने लगा |
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नजर पड़ने पर उसे वापस गिरफ्तार कर दिया गया | इसके बाद एटीएस टीम शनिवार को दिल्ली पहुंचकर अदनान से पूछताछ कर रही है|
पूछताछ में सामने आया है कि अदनान मुसलमानों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने को लेकर नाराज है | यह भी पता लगाया जा रहा था कि वह कितनी बार यूपी आया था और किन शहरों में गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *