Ayodhya…
राम लला के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास के मंदिर निर्माण को लेकर किया बड़ा खुलासा.
सत्येंद्र दास ने कहा कि पहली ही बारिश में मंदिर की छत से पानी चूने लगा है. मंदिर के भीतर पानी भर गया, जिसे निकालने का भी कोई तरीक़ा नहीं है…
उत्तर प्रदेश: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “मैंने भगवान शिव की पूजा की। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर भगवान को देने आई हूं। मैं 10 साल बाद यहां आई हूं। यहां का विकास देखकर मुझे खुशी हुई…”
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “मैं 10 साल पहले यहां आई थी। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला…”
आज शाम थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के वाटर टैंक में 3 लोग गिर गए हैं। उपरोक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को फायर ब्रिगेड की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामला दर्ज़ करके अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है: ADCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार