झांसीः समाज के एक व्यक्ति को पुलिस मे दर्ज रिपोर्ट मे आरोपी बनाये जाने की जानकारी होते ही राय समाज के कई लोग एसएसपी कार्यालय पहुंच गये। आरोपी व्यक्ति को बेगुनाह बताया और न्याय की मांग की।
आपको बता दे कि बीते रोज निवाड़ी पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रमेश खंगार पर हमला हुआ।इसमे भाजपा के एक पदाधिकारी अमित राय जिजौरा को आरोपी बनाया गया है।
इस बात की जानकारी होते ही राय समाज के लोग युवा व्यापारी नेता राजीव राय के नेतृत्व मे पुलिस कप्तान के पास पहुंचे। ज्ञापन दिया और गुस्सा भी जताया।
ज्ञापन मे कहा गया कि अमित राय का प्रतापपुरा में एक क्रेशर है। रमेश खंगार आए दिन उससे, व परिजनों से अवैध रूपयों की मांग करता था। वह अन्य क्रेशरों से भी अवैध वसूली करता है।
ज्ञापन में बताया गया कि रमेश खंगार ने उक्त हमला साजिश के तहत खुद ही अपने ऊपर कराया है। इस हमले में अमित राय व उसके अन्य परिजनों को भी आरोप बनाया गया है। बताया गया कि रमेश खंगार एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी ने इस प्रकरण की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराए जाने की मांग की है, ताकि जबरन इस झूठे मुकदमे में फंसाए गए लोगो को राहत मिल सके और सच्चाई सबके सामने आ सके।