नई दिल्ली 26 मार्च । बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को इसमें शामिल होंगे । राहुल गांधी की मौजूदगी में शामिल होंगे । 28 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में बुलाया गया है । पटना साहिब से कांग्रेस की सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए में सीटों का ऐलान होने के बाद पटना साहिब सीट बीजेपी के खाते में गई है। इस सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है।
ऐसे में यदि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो यह चुनाव रवि शंकर नाम शत्रुघ्न सिन्हा हो सकता है।
गौरतलब है कि हाल में ही शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर पर इस बात का संकेत दिया था के लिए पार्टी को छोड़ सकते हैं। उन्होंने लिखा था जो वादे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं ।
मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही वादे पूरे होंगे । सिन्हा ने कहा मोहब्बत करने वाले कम ना होंगे, शायद तेरी महफ़िल में हम ना होगे।