नई दिल्ली 24 फरवरी। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने यूपी के लिए नई टीम का एलान किया है। उन्होंने राजबबर को उत्तरप्रदेश के चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है।कुल 6 समितियों का गठन किया गया है।
इन 6 समितियों में 92 सदस्य है। इन समितियों में चुनाव समिति, प्रचार समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में अपने सेनापति राज बब्बर पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए हुए उन्हें शक्तिशाली चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. इस कमेटी में राज बब्बर समेत 33 सदस्य हैं. इस कमेटी के अहम सदस्यों में है विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , पूर्व केन्द्री मंत्री सलमान खुर्शीद और आरपीएन सिंह.
इसके अलावा जितिन प्रसाद, सांसद डॉ संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, उत्तराखंड के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद, ललितेश पति त्रिपाठी भी इस कमेटी में शामिल हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सीनियर पार्टी नेता राशिद अल्वी को मैनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इस कमेटी में कुल 10 सदस्य हैं. इनमें पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व एमपी बृजलाल खाबरी, पूर्व विधायक गजराज सिंह और हफीजुर्रहमान, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, रिसर्च विभाग के संयुक्त सचिव हर्षवर्धन श्याम, प्रदेश यूथ कांग्रेस (पूर्वी जोन) के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी और एनएसयूआई पश्चिम जोन के अध्यक्ष रोहित राणा शामिल हैं।