नई दिल्ली 20 जून कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति का नया अंदाज दिखाते हुए बीजेपी पर ट्वीट के जरिए निशाना साध रहे हैं ।वो ट्वीट से कई बातें कह रहे हैं। राहुल के ट्वीट अब BJP को नश्तर से चुगने लगे हैं।
आज राहुल गांधी ने BJP को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया राहुल गांधी के इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के इस्तीफा के ऊपर तंज कसा गया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा FM यानी फाइनेंस मिनिस्टर कमरे में हैं और मोदी सो रहे हैं ।
राहुल गांधी का ट्वीट के जरिए निशाना साधने का नया अंदाज बीजेपी को बेचैन कर रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व (?) वित्त मंत्री (जेटली) अपने कमरे में बंद होकर फेसबुक पर खबरें ब्रेक कर रहे हैं. बीजेपी के कोषाध्यक्ष (गोयल) के पास भारतीय अर्थव्यवस्था की सारी कुंजी है.’
ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि आरएसएस का ‘अदृश्य हाथ’ जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है और ऐसे में अक्लमंद लोग डूबता जहाज छोड़कर भाग रहे हैं.
उन्होंने 5 लाइन के अपने ट्वीट की चौथी लाइन में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इस बीच, कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं. सब ओर हंगामा बरपा हुआ है.’