कालपी । रेलवे प्रशासन तथा आर.पी.एफ के जवानों ने कालपी रेलवे लाइन के किनारे विभाग की भूमि में बसे अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को आधा सैकड़ा अवैध कब्जाधारकों को नोटिस देकर रेलवे की जमीन को खाली कराने की चेतावनी देने से अफरा-तफरी मच गई।
झांसी-कानपुर रेलवे ट्रेक में किमी. संख्या 1273-1274 कालपी की काशीराम शहरी कालौनी के सामने रेलवे की जमीन में आधा सैकड़ा लोगों के घर बहुत पुराने बने हुए हैं।
अवैध कब्जों से भूमि को मुक्त कराने के उद्देश्य से रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वी.के सिसौदिया तथा रेलवे सुरक्षा बल(आर.पी.एफ) के थाना उरई के प्रभारी निरीक्षक राजीव उपाध्याय ने दलबल सहित कालपी रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। जिसमें आधा सैकड़ा नागरिकों को चिन्हित करके नोटिस देते हुये चेतावनी दी है कि शीघ्र ही रेलवे की जमीन को मुक्त कर दें। धध्वस्तीकरण की कार्यवाही के अलावा रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जायेगा।