झाँसी |रेलवे स्टेशन के टिकट घर से 69.78 लाख रुपए लेकर प्राइवेट कंपनी का कलेक्शन एजेंट अंशुल साहू चंपत हो गया| उसे यह पैसा बैंक में जमा करना था लेकिन जमा न होने की जानकारी मिलने पर रेलवे और बैंक अफसर में खलबली मच गई | आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ थाना नवाबाद में अमानत में खयनात समेत और धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है|
टिकट बिक्री समेत यात्रियों से जुर्माने के रूप में प्रतिदिन वसूली जाने वाली रकम स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक किस शाखा में जमा कराई जाती है |एसबीआई नहीं यह काम ग्वालियर स्थित सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड को सौंप रखा था है| कंपनी की ओर से थाना प्रेमनगर के नैनागढ़ निवासी अंशुल साहू पिछले करीब 1 साल से रुपए ले जाकर खाते में जमा करने का काम कर रहा था|
कंपनी मैनेजर गौतम गर्ग ने पुलिस को बताया कि स्टेशन पर 10 से 12 अक्टूबर तक टिकट बिक्री के कुल 69,78,642 रुपए थे | सोमवार को यह पैसा बैंक में जमा करने के लिए अंशुल निकला लेकिन देर शाम तक बैंक में पैसा जमा नहीं हुआ|
ग्वालियर से कंपनी के अधिकारी यहां बुलाए गए उन लोगों ने अंशुल की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला; मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था| कंपनी ने नवाबाद पुलिस को सूचना दी| एसपी सिटी प्रीति सिंह के मुताबिक,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम में लगाई गई हैं |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
रेलवे टिकट घर का 69 .78 लख रुपए लेकर भागा एजेंट
