रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण सम्पन्न रिपोर्ट: अनिल मौर्य

*रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण सम्पन्न*
आज दिनांक 17/02/2024 को विकास खंड मोठ में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ,राजकीय उद्योग प्रशिक्षण संस्थान व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान रोजगार मेले का आयोजन किया रोजगार मेले का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र गोसाईं एवम विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कोमल सिंह द्वारा किया गया।रोजगार मेले में एक दर्जन कंपनियों के प्रतिनिधि जिसमें 260 अभ्यर्थियों में से 152अभ्यर्थियों को चयनित किया गया 10 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये। मेले में कौशल विकास मिशन योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले प्रत्येक विकास खंड में लगाए जा रहे हैं। प्रथम फेज के सफल आयोजन के बाद आज से द्वितीय चरण के मेला है।
मेले में जिला कौशल प्रबंधक श्री नीरज कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और कौशल विकास मिशन योजना द्वारा कुशल कामगारों द्वारा देश की उन्नति में योगदान पर प्रकाश डाला। जिला कौशल प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव जी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को रोगजार से जुड़कर भविष्य सृजन की महत्ता बताई।, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति लता गौर ने प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित किया और बताया कि उक्त मेले में स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, टाटा, एक्साइट, एस पी इंटरप्राइजेज, डायल एस आई एस आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।मेले में फ्यूचर शार्प के सेंटर प्रभारी श्री संजय अग्रवाल,मधुवेंद्र एवं सुशील आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *