नई दिल्ली 26 सितम्बरः म्यांमार की सेना ने इस बात का खुलासा किया है कि रोहिंग्या मुसलमानो ने 28 हिन्दुओ को मौत के घाट उतार दिया। इनकी सामूहिक कब्र मिली है। इस खुलासे से सनसनी फैल गयी है।
बातंे दें कि पिछले कुछ दिनो से सेना और रोहिंग्या मुसलमानो मे संघर्ष चल रहा है। रोहिंग्या मुसलमानो पर कई बार सेना के जवानो को मारे जाने का आरोप लगा है।
म्यांमार मे बढ़ रही हिंसा के कारण रोहिंग्या मुसलमान दूसरे देशो मे जाने को मजबूर हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार रोहिंग्या आतंकियों द्वारा मारे गए 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है. एजेंसी के अनुसार म्यांमार सेना का कहना है कि सामूहिक कब्र मिली है और इन हिंदुओं की हत्या रोहिंग्या आतंकियों ने की है.