लखनऊ:
कक्षा पांच की छात्रा से गैंगरेप
स्कूल से लौटते समय कार सवारों के साथ गई थी होटल
कृष्णानगर के होटल पैराडाइज शांति इन में हुआ कथित दुष्कर्म
कार सवार, छात्रा को ले गए थे होटल
घर के पास कार से उतरते हुए पिता ने देखा तो की पूंछताछ
पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
Gazipur…
RPF जवानों की हत्या करने वाला कथित मुठभेड़ में हुआ ढेर।
गाजीपुर में एक लाख का इनामी जाहिद का हुआ कथित एनकाउंटर।
जाहिद को STF ने कथित घेरा तो कांस्टेबल को मारी थी गोली।
STF के अनुसार मुठभेड़ में जाहिद हुआ ढेर, दूसरा साथी फरार…..।
मुठभेड़ में घायल हुए सिपाही का चल रहा है सीएचसी में इलाज।
RPF सिपाही जावेद और प्रमोद को कथित जावेद ने उतारा था मौत के घाट।।