*लखनऊ – फिल्म में काम दिलाने के बहाने गैंगरेप की घटना।*
कानपुर निवासी युवती को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप किया।
चलती कार में युवती से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा।
चिनहट के क्रिस्टल होटल भी ले गए थे तीन युवक।
युवती को विरोध करने पर पीटा, शरीर पर चोट के निशान।
विपिन सिंह और विनाम सिंह नाम के 2 आरोपी अरेस्ट।
तीसरे आरोपी की तलाश, चिनहट पुलिस ने केस लिखा।
पुलिस ने क्रिस्टल होटल का CCTV कब्जे में लिया।
विपिन ने एक युवक को फिल्म डायरेक्टर बताकर मिलाया था।
रॉयल कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में मुलाकात कराई, रोड पर गैंगरेप।।