लखनऊ- सरकारी कोटा दुकान संचालक का जागा पाकिस्तान प्रेम, जुबैर ने स्टेटस पर पाक स्वतंत्रता दिवस का वीडियो लगाया

लखनऊ- सरकारी कोटा दुकान संचालक का जागा पाकिस्तान प्रेम, जुबैर ने स्टेटस पर पाक स्वतंत्रता दिवस का वीडियो लगाया, बीकेटी थाने के राजापुर इंदौरा बाग निवासी है जुबैर अहमद, लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जुबैर को जेल भेज दिया, जुबैर अहमद का सीडीआर निकालकर हो रही जांच पड़ताल

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल, ज्ञान हासिल करने के लिए दिमाग खुला रखो-CM,ज्ञान जहां से मिले हासिल करो- सीएम योगी,फॉरेंसिक स्टूडेंट्स को सीएम संबोधित कर रहे थे, कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी सन्नाटा खींचे बैठे थे.

उन्नाव- सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने दिया बयान, समितियों की दशा सुधारने पर दिया बयान,घोसी विधानसभा चुनाव को लेकर भी दिया बयान,दारा सिंह चौहान को हमारे दारा पहलवान हैं- राठौर, वो चुनाव बहुत बड़े अंतर से जीतेंगे- जेपीएस राठौर, ‘सदस्यता अभियान चलाकर समितियों को करेंगे सक्रिय’, कालाबाजारी से होती थी खाद की दिक्कत- राठौर,पूर्व सरकार में कालाबाजारी होती थी- जेपीएस राठौर, इस वजह से खाद की होती थी दिक्कत: जेपीएस राठौर.

मुरादाबाद- बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या का खुलासा, पुलिस ने अनुज चौधरी के हत्यारों को पकड़ा, SSP हेमराज मीना ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, चुनावी रंजिश को लेकर की गई थी अनुज की हत्या, पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे को पकड़ा, अनिकेत और साथी नीरज पाल को किया गिरफ्तार, संतोष देवी के पति ने अपने बेटे के साथ की थी हत्या, 30 लाख की सुपारी देकर 3 शूटर को हायर किया था, एसएसपी ने SOG समेत पुलिस की 5 टीम लगाई थी, मझोला थाना क्षेत्र में हुई थी अनुज की हत्या.

गोंडा – गोंडा के नवाबगंज में घाघरा नदी का तांडव,. नदी के बढ़े जलस्तर से दर्जनभर गांव बने टापू, टापू बने गांवों में नाव तो कहीं चल रहा ट्रैक्टर, बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों की बढ़ी दुश्वारियां, खेतों को काट अब घरों की ओर बढ़ रही घाघरा, खतरे से 65 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच स्थिर हुई नदी, लेकिन फिर भी नदी का फैलाव लगातार जारी, फैलते पानी से ताल तलैया नाले हुए ओवरफ्लो, बैराजों से फिर छूटा पानी तो मचेगी तबाही.

चित्रकूट- युवक चलती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन के आगे कूदा युवक, लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,कर्वी कोतवाली अंतर्गत शंकर बाजार की घटना.

रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा को जहरीले जंतु ने काटा, छात्रा की हालत नाजुक, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,स्कूल से वापस आते समय जहरीले जंतु ने काटा था,बछरावां थाना क्षेत्र के विनायक पुर गांव की घटना.

आगरा,- ग्राम प्रधान देवानंद परिहार को मिली प्रशस्ति पत्र, डीसीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, अपराधियों पर अंकुश लगाने में CCTV होंगे सहायक,प्रधान द्वारा गली, मोहल्ले, उप ग्रामों में लगवाए CCTV, पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के विप्रावली पंचायत का मामला

शाहजहांपुर- छोटे भाई को गोली मारने का मामला,इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस ने आरोपी भाई गिरफ्तार किया,संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद,थाना पुवायां के काशभरा इलाके की घटना

पीलीभीत- पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा,1 आरोपी मौके से फरार, पुलिस ने 9 बाइक बरामद,IG, SP के निर्देशन में ऑटो लिफ्टर गैंग पर कार्रवाई,पुलिस ने 3 ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को भेजा जेल, पूरनपुर कोतवाली इलाके के अलग अलग जगह का मामला.

प्रयागराज – चोपन सेक्शन पर रेलवे लाइन दोहरीकरण की सौगात, दोहरीकरण के लिए 1423.96 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत,इस परियोजना के अंतर्गत 2054 गांव को मिलेगा लाभ, 230 किलोमीटर की दूरी घटकर 167 किमी हो जाएगी, माल ढुलाई के साथ यात्री आवागमन में होगा विकास, प्रयागराज से डीडीयू के मध्य बिछेगी तीसरी रेलवे लाइन, यह परियोजना दिसंबर 2024 तक हो जाएगी पूरी

एटा – PRD के जवान को लगा बिजली करंट हुई मौत, प्लग लगाते समय जवान को लगा था करंट, PRD के जवान की मौत से परिवार में कोहराम,पीआरडी जवान मारहरा थाने में था तैनात, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मारहरा के गांव नगला पारसी की घटना.

कानपुर- पुलिस अभिरक्षा में युवक की बिगड़ी तबियत,कार्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया, मृतक के परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोप,दारोगा अशोक कुमार पर मारपीट करने के आरोप,थाने में शव रखकर दारोगा पर केस दर्ज करने की मांग, प्लॉट के विवाद में पूछताछ के लिए थाने लाई थी पुलिस, साउथ ज़ोन के हनुमंत विहार थाने का मामला

बुलंदशहर- पुलिस और वाहन चोर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,3 कार, गाड़ियों के पार्ट्स, 2 तमंचे,1 पिस्टल बरामद,गाड़ियों को चोरी करके उनके पार्ट्स बेच देते थे चोर, बुलंदशहर के थाना शिकारपुर पुलिस ने पकड़े वाहन चोर

बस्ती- छात्र राजनीति को लेकर फिर हुआ विवाद, असलहे के साथ छात्रों के गुंडई का विडियो वायरल,छात्र गौरव को पीटने का विडियो CCTV में कैद, बीते छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई थी कहा सुनी, आय दिन एपीएन कॉलेज में होता है गैंगवार, पीड़ित छात्र ने थाने पर दी तहरीर केस कराया दर्ज , कोतवाली क्षेत्र के एपीएन पीजी कॉलेज की पूरी घटना

अलीगढ़- नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने की फायरिंग, अभिमन्यु सिंह के पिता ने भी की जमकर फायरिंग, लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत,हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 15 अगस्त के मौके पर की गई फायरिंग,वीडियो वायरल, अभिमन्यु सिंह,पिता विजयराज, 1 अज्ञात पर FIR दर्ज, गभाना थाने के राजा के किले की छत से हुई फायरिंग

फर्रुखाबाद – संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का लगाया आरोप,3 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, ससुरालीजन नहीं भेज रहे थे मायके ,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी , पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के गढ़ी असरफ अली मोहल्ले का मामला

अमरोहा- अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार चरम पर,महिला का कच्ची शराब बेचते वीडियो वायरल,चंद पैसों के लिए ग्रामीणों की जान से हो रहा खिलवाड़,कच्ची शराब पिलाकर किया जा रहा जान से खिलवाड़,हसनपुर सर्किल क्षेत्र के गांव गंगाचोली का मामला.

हमीरपुर- अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों पर की गई छापेमारी, गैस के सिलेंडरों से गाड़ियों में की जा रही थी रिफिलिंग, इंस्पेक्टर ने मौके से 46 एलपीजी सिलेंडर किए बरामद, पुलिस ने दो लोगों के पास से सिलेंडर किए बरामद , एक युवक को रिफिलिंग करते हुए पकड़ा,1 युवक फरार, हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला.

अयोध्या- रिटायर्ड शिक्षक पर कार चढ़ा कर हत्या का मामला, दूसरा आरोपी दुर्गेश यादव को पुलिस ने पकड़ा , तारुन पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में दबंगों ने कार चढ़ा कर की थी हत्या, थाना तारुन के रामपुर भगन बाजार में हुई थी हत्या.

मथुरा – 5 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जगा जिला प्रशासन, DM ने जर्जर मकानों के सर्वे के लिए की समिति गठित, लटकते हुए छज्जे की टेक्निकल ऑडिट करेगी, समिति को टेक्निकल ऑडिट की रिपोर्ट सौंपे , जिलाधिकारी को 15 दिनों में प्रस्तुत करनी होगी रिपोर्ट.

अलीगढ़ – पैसों के विवाद में हुए झगड़े में एक युवक की मौत, झगड़े में घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत, पैसों को लेकर 2 पक्षों में हुआ था झगड़ा, मारपीट, शादी में पार्लर के रुपए बाकी रहने को लेकर झगड़ा, मौत के बाद परिजनों शव रखकर किया प्रदर्शन, विजयगढ़ थाना इलाके के गांव चैनपुरा की घटना.

बदायूं – MLA,DM ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया निरीक्षण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चौपाल लगाकर जाना हाल-चाल, गांव में राहत सामग्री का भी किया वितरण, एसपी अमित श्रीवास्तव, एसडीएम धर्मेंद्र सिंह रहे मौजूद, MLA राजीव सिंह, डीएम मनोज कुमार ने किया निरीक्षण.

चित्रकूट- विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला, बाइक से घर तक छोड़ने के बहाने किया था दुष्कर्म, दोष सिद्ध होने पर जज ने आरोपी को सुनाई सजा, जज विष्णु कुमार शर्मा ने 10 साल की सुनाई सजा, साथ ही 15 हजार के अर्थदंड से भी किया दंडित, चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र का मामला.

गाजियाबाद- पेट्रोल पंप पर बाइक मालिकों ने किया हंगामा, पेट्रोल के साथ पानी मिलाकर भरने का आरोप, पानी मिलने से वाहनों में आई खराबी, पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव होने की आशंका, दर्जनों वाहन से निकाला जा रहा पेट्रोल, लोनी के बंथला स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मामला.

उन्नाव – युवक ने भाई के घर में लगाई आग, कपड़ों समेत अन्य सामान जलकर खाक , महिला ने देवर पर लगाया गंभीर आरोप, शराब पीकर मारपीट, आग लगाने का आरोप, महिला ने देवर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, शिकायत सफीपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव की घटना.

सम्भल – भारत समाचार की खबर का असर, मारपीट की वीडियो वायरल का मामला , 13 नामजद, कुछ अज्ञात पर केस दर्ज, 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

सीतापुर – बिना परमिट काटे गये प्रतिबंधित वृक्ष, आम के 6 वृक्षों का हुआ अवैध कटान, कार्रवाई करने से कतरा रहे जिम्मेदार, पेड़ के लिए ननसोहिया में हुई थी फायरिंग, पिसावां थाने के मधुबना गांव का मामला.

हरदोई- मिक्सर मशीन पलटने से युवक की मौत, 1 घायल , ट्रैक्टर में लगी मिक्सर मशीन पलटने से मौत, एक घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज, हरदोई के टड़ियावां क्षेत्र के सिकरोहरी गांव का मामल.

आगरा – सिनेमा हॉल में जमकर चले लात घूसे,सिटिंग को लेकर दो पक्षों के लोग भिड़े,चलती रही मूवी गदर, पीटते रहे लोग,पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सदर थाना क्षेत्र के पन्ना पैलेस का मामला

बलिया – भारत समाचार की खबर का असर, दो छात्रों की बर्बरता से पिटाई का मामला, SP शंकरन आनंद ने मामले का लिया संज्ञान, परिजनों से तहरीर दोनों शिक्षकों को पकड़ा, घायल छात्रों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा , मनियर के बड़ागांव उच्च प्रा० विद्यालय का मामला.

पौड़ी- जोगियाना मोहनचट्टी में 2 शव बरामद हुए, SDRF ने सर्चिंग के दौरान 2 शव बरामद किए, 14 अगस्त को भारी बारिश में हुआ था भूस्खलन, कल SDRF ने मलबे से 3 शव बरामद किए थे, मोहनचट्टी में सर्चिंग के दौरान 5 शव बरामद , पांचों मृतक पर्यटक हरियाणा के रहने वाले थे.

दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह,अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद, बीडी शर्मा, सुधा यादव बीजेपी मुख्यालय में मौजूद, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान मौजूद.
—————————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *