लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, काशी तमिल संगमम् का सीएम करेंगे शुभारंभ,नमो घाट पर 15-25 फरवरी तक होगा आयोजन,दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ,दक्षिण और उत्तर भारत की संस्कृति का होगा समागम,काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, महाकुंभ के काशी पलट प्रवाह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे,बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया टेंडर, आईटी सिटी विकसित करने के लिए जारी हुआ टेंडर, 5 मार्च टेंडर भरने की होगी अंतिम तिथि, अप्रैल से IT सिटी को डेवलप करने का शुरू होगा काम, सुल्तानपुर रोड पर होगा आईटी सिटी का विकास, 6 गांव की जमीन की खरीद पर लगी रोक, 360 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया का होगा विकास, 2 साल में आईटी सिटी को विकसित करने का लक्ष्य

➡प्रयागराज- कुंभ मेले में सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए फैसला,महाकुंभ दो दिन के लिए नो व्हीकल जोन घोषित,शनिवार और रविवार को कोई वाहन का प्रवेश नहीं होगा,पास बने वाहनों को निकट की पार्किंग में डायवर्ट किया जाएगा,किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी,यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की सलाह

➡लखनऊ-सपा नेता को लखनऊ पुलिस ने आवास से किया गिरफ्तार,सपा व्यापार सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मनीष जगन अग्रवाल,समाजवादी पार्टी ने एक्स ने पोस्ट कर दी जानकारी,लिखा- जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज, उनकी पत्नी गर्भवती,उनको व परिवार को हानि होती है तो जिम्मेदार पुलिस होगी- सपा.

➡सीतापुर- निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की जद में आए सभी निर्माण धराशाई,बुलडोजर ने जद में आ रहे मंदिर और मस्जिद हटाए गए,NHI अथॉरिटी के द्वारा रेलवे के लगे पिलरों को भी तोड़ा गया,प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के थे कड़े इंतजाम,बुलडोजर चलने की कार्रवाई सुन मौके पर पहुंची लोगों की भीड़,जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 का मामला.

➡रामपुर- प्रेमिका ने पेशकार पर लगाएं गम्भीर आरोप, SDM मिलक के पेशकार पर लगाए हैं आरोप, शादी का झांसा देकर 9 साल तक लूटी आबरू, अब मुकरा,पीड़िता ने एसपी के कार्यालय में लगाई इंसाफ की गुहार,एसपी ने सीओ मिलक को सौंपी पूरे मामले की जांच,
जनपद के कोतवाली मिलक क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡सीतापुर-सीतापुर में दबंगों के हौसले हुए बुलंद, खुलेआम युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत, दो बाइक पर सवार होकर आये थे चार दबंग
युवक को गोली मारकर किया बुरी तरह जख्मी,गंभीर अवस्था में घायल को डॉक्टर ने किया लखनऊ रेफर,मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी,नगर क्षेत्र के गल्ला मंडी इलाके का पूरा मामला

➡बहराइच- तीन अलग-अलग हादसों में झुलसे तीन बच्चे, एक की मौत,खौलती चाय का पैन गिरने से झुलसा 6 साल का मासूम,बौंडी के नंदवल का रहने वाला है 6 साल का मासूम राजवीर,राजवीर का बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,चाय से भरे रक्खे भागोंने में भरी चाय से झुलसी बच्ची,खैरीघाट के केवलपुर की निवासी है 4 वर्षीय वैष्णवी देवी,खौलते दूध के भगोने में गिरे 4 वर्षीय मासूम रितेश की मौत,खैरीघाट के बकैना का रहने वाला था 4 वर्षीय मासूम रितेश.

➡बहराइच- झाड़ियों के बीच मिला वयस्क नर हाथी का शव,शव मिलते से वन महकमे में मचा हड़कंप,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे DFO बी शिवशंकर,शव का तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम,आंतरिक अंगों का विसरा जांच के लिए भेजा गया बरेली,बरेली के इज्जतनगर स्थित पशु चिकित्सा में होगी जांच,पोस्टमार्टम के बाद घटनास्थल पर दफ्न किया गया शव,बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल का है पूरा मामला.

➡कन्नौज- लम्बे रूट पर चलने वाले रोडवेज बस चालकों की जांच,ट्रैफिक पुलिस ने तिर्वा क्रॉसिंग पर ब्रीथ एनालाइजर से की जांच,दिल्ली, खुर्जा, आगरा, अलीगढ़ जाने वाली बसों को रोककर चेकिंग,ट्रैफिक पुलिस के अभियान की बस यात्रियों ने की प्रशंसा,यातायात प्रभारी बोले एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर अभियान,हाइवे पर रोडवेज बसों से होने वाले हादसों को रोकने की रणनीति.

➡दिल्ली-कांग्रेस संगठन में हुआ बड़ा फेरबदल,AICC ने कई राज्यों में बदले गए प्रभारी,महासचिव भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी बनाए गए, सैयद नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर का प्रभार मिला,हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया.

➡आगरा- सड़क हादसे में दो महिलाओ की हुई मौत,दावत खाने के बाद मैक्स गाडी से जा रही थी घर, दो महिलाओ की मौत से इलाके में मचा हडकम्प
चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी में टकराया सिर,सड़क हादसे में एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल,चित्रहाट थाना क्षेत्र के पारना गांव का है मामला.

➡मुरादाबाद- पाइप और टैंक के गोदाम में लगी भीषण आग, बिना फायर NOC के 24 साल से चल रहा था गोदाम,अवैध संचालित गोदाम की किसी अधिकारी ने नहीं ली सुध,जांच के दौरान आग बुझाने के उपकरण भी नहीं मिले,घटना के बाद जागे अधिकारी, गोदाम स्वामी को भेजा नोटिस,
जनपद के कटघर क्षेत्र में संचालित था गोदाम.

➡हरदोई- मंदिर से अष्टधातु मूर्तियों की हुई थी चोरी,अज्ञात चोरों द्वारा राम जानकी मंदिर में की गई चोरी,पुलिस द्वारा तीनों मूर्तियां को किया गया बरामद
मूर्ति बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता,सांडी थाने के अंदर ग्रामीणों ने लगाए जय श्री राम के नारे ,चोरी करने वाले तीन चोरों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,साण्डी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव का था मामला.

➡मेरठ-टायर के गोदाम में लगी भीषण आग,देखते देखते आग ने किया विकराल रूप धारण,आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल,मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच,थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बागपत गेट का है मामला.

➡मुरादाबाद- नगर में सामने आया बड़ा जमीन घोटाला,मंगूपुरा, मनोहरपुर, लाकड़ी फाजलपुर की जमीनों में हेरफेर,डीएम ने क्षेत्र की सभी जमीनों की बिक्री पर लगाई रोक,MDA को इन जमीनों का नक्शा पास न करने के निर्देश,सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चार अधिकारी कर रहे जांच,जांच के बाद बड़े बिल्डरों और अधिकारियों का फंसना तय,चकबंदी के दौरान गाटा संख्याओं में खेल किया गया था.

➡कन्नौज- गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा,दो किलो से ज्यादा तस्करी कर लाया जा रहा गांजा, कानपुर से गांजा लाकर फुटकर में बेचते थे तस्कर,कानपुर निवासी शानू और लुधपुरी निवासी राजवीर गिरफ्तार,गांजे के साथ एक बाइक व मोबाइल सहित कैश भी बरामद,
सदर कोतवाल कपिल दुबे ने हरदोई मोड़ से की गिरफ्तारी.

➡दिल्ली-बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्रियों की आज अहम बैठक,आज शाम बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक,बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, दिल्ली में सरकार गठन से पहले महत्वपूर्ण बैठक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *