लखनऊ – हिरासत से लूट का आरोपी भागा, दो सिपाही निलंबित,ले जा रहे थे जेल, डालीगंज में वैन से उतरकर भागा,दोनों सिपाहियों पर वजीरगंज थाने में एफआईआर,डालीगंज पुल के पास कल दोपहर लूट का आरोपी भागा,लूट का आरोपी दुबग्गा पुलिस की हिरासत से भागा.
लखनऊ – किशोरी की डिलीवरी के दौरान मौत का मामला,किशोरी के चाचा ने आरोपी युवक पर कराया केस ,चाचा ने किशोरी की मां पर भी दर्ज कराई FIR,मां ने किशोरी का धर्मांतरण कर कराया था निकाह ,पति की मौत के बाद युवक के संपर्क में थी महिला,उसी से करवा दिया अपनी नाबालिग बेटी का निकाह,दोनों ने मिलकर किशोरी के शव को दफना दिया था ,लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके की घटना.
लखनऊ- धमकी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सआदतगंज थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी, तीन लोगों और पूर्व प्रेमिका पर था आरोप, मदेयगंज में शनिवार को नदी में मिला था शव, रविवार को मृतक युवक की हुई पहचान, आत्महत्या से पहले फेसबुक पर डाली थी वीडियो .
संतकबीरनगर: गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग हुए घायल ,108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में कराया भर्ती,शहर कोतवाली के हाड़ापार गांव की घटना
प्रतापगढ़ – पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,बदमाश वीरेंद्र यादव के पैर में लगी गोली,दो दिन पहले दंपति को मारी थी गोली,मांधाता इलाके का रहने वाला है बदमाश,अंतरराज्यीय बदमाश है वीरेंद्र यादव बच्चा,स्वाट टीम,मांधाता पुलिस पर किया फायर,मांधाता के गजेहड़ी पुलिया के पास मुठभेड़.
कानपुर – बुक स्टाल संचालक की हत्या से हड़कंप,घर के बरामदे में पड़ा मिला शव,मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान,बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ गांव की घटना.
ग्रेटर नोएडा- पुलिस की दो शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़ , पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, सूरज नाम का बदमाश घायल,एक मौके से फरार, पुलिस ने घायल बदमाश को कराया भर्ती, अवैध तमंचा,बाइक और लूटी हुई चेन बरामद, बिसरख पुलिस की एटीएस गोल के पास हुई मुठभेड़.
