ललितपुर 17 फरवरी । केंद्रीय मंत्री उमा भारती पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने ललितपुर आई थी। यहां एक सभा में उनकी एक फोटो ट्रोल हो रही है, जिसमें वह खुद को धूप से बचाते नजर आ रही हैं, तो वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि वह जवानों की शहादत से इतनी भावुक हुई कि उनके आंसू निकल पड़े । उमा भारती की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देश में जबरदस्त गुस्सा है । हर कोई शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है । राजनीतिक से लेकर सामाजिक संगठनों के लोग अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
झांसी ललितपुर संसदीय सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री उमा भारती जी अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग ले रही हैं। बह ललितपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने की एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई।
सभा में वक्ता शहीदों के शहादत को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग करते नजर आए तो वही केंद्रीय मंत्री उमा भारती इस सभा में अपने चेहरे को हाथ से सहारा लिए नजर आई। इस मामले में दीदी के समर्थकों का कहना है कि वह सभा में भावुक तो थी ही, धूप की वजह से उन्हें थोड़ी दिक्कत भी हो रही थी, लेकिन वह दृढ़ता के साथ सभा में बैठी रही और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर कई लोगों ने टिप्पणी भी की। सचिन चौधरी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि हे प्रभु आतंकवाद से लड़ने में धैर्य रखने के साथ हमें धूप से बचने की भी हिम्मत देना?
बरहाल इस तस्वीर का सच जो भी हो, लेकिन उमा भारती अपने अंदाज के चलते चर्चा में तो बनी ही रहती हैं । मामला चाहे राजनीतिक हो या अन्य कोई।