ललितपुर- सरेराह युवक की जमकर हुई चप्पलों से पिटाई,मौके पर भीड़ ने पिटाई का वीडियो किया वायरल,पिटने और पीटने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे, सदर कोतवाली क्षेत्र के सदन शाह चौराहे का मामला।
सीतापुर- परिजनों ने शव रखकर रोड को किया जाम, मुकदमा न लिखने के कारण नाराज हैं परिजन,सिधौली मिश्रिख रोड स्थित रामगढ़ मोड़ रखा शव, संदना थाना इलाके के सोनाली गांव में मिला शव.
प्रयागराज: आयकर,जीएसटी करदाताओं के लिए लांच किया ऐप,फिक्स माय टैक्स के नाम से लांच हुआ ऐप,ई-पोर्टल करेगा टैक्स समस्याओं का ऑनलाइन समाधान,सिंगापुर की प्रमुख आईटी कंपनी ने किया है डिजाइन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए शुभकामना संदेश,जस्टिस उमेश कुमार ने लांच किया ऐप,मौके पर सॉफ्टवेयर डेवलपर करने वाली कंपनी मौजूद।
हापुड़: गढ़ ब्लॉक में भ्रष्टाचार की हदें पार,जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मांगी रिश्वत ,कर्मचारी ने 2 किस्तों में ली रिश्वत की रकम ,रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र,गढ़ ब्लॉक में तैनात है रिश्वतखोर कर्मचारी मनोज ,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ ब्लॉक का मामला.