लापरवाही-डाक्टर ने नसबंदी के दौरान सुई पेट मे ही छोड़ दी!

झांसीः गर्भवती महिला का नसबंदी का आपरेशन कर रहे चिकित्सक ने घोर लापरवाही बरती और सुई महिला के पेट मे  ही छोड़ दी। महिला की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

मुख्यालय से लगभग 40 से 50 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के निवाड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम पठा है। जहां जयसिंह कुशवाहा नाम का युवक परिवार के साथ रहता है। जयसिंह की मानें तो उसे अपनी पत्नी की नसबंदी करानी थी।

25 नवम्बर को निवाड़ी शिविर लगा था। जिसमें उसने अपनी पत्नी की नसंबंदी का ऑपरेशन कराया। जयसिंह का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही करते हुए ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी के पेट मे ंसुई छोड़ दी है। जिससें उसकी पत्नी जिंदगी मौत से जूझ रही है।

उसने अपनी पत्नी को उपचार के लिए निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। जहां उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उसकी पत्नी का इलाज नहीं किया गया।

जिस कारण उसकी पत्नी की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। परेशान जयसिंह ने इसकी शिकायत एसडीएम पीएस चौहान से करते हुए अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते सम्बधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।

जिस पर महिला को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया।

इस घटना ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। आज डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *