लखनऊ, अमित, संवाददाता/पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर कमिश्नरेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त श्री अमित कुमावत, सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर सुश्री अंशु जैन व प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर दीपक कुमार पांडे के निर्देशन में, थाना गोमतीनगर पुलिस को मिली सफलता। थाना गोमती नगर व सर्विलांस टीम पुलिस उपयुक्त पूर्वी की संयुक्त टीम ने दो मोटरसाइकिल व दो चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्त विशाल उर्फ अंकुश यादव पुत्र स्वर्गीय उपदेश सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल जनपद मैनपुरी व विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह यादव निवासी नगला हरिनाथ थाना सैफई जिला इटावा को लूट के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
आपको बता दें अभियुक्तगण द्वारा थाना कृष्णा नगर क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 32 ES 4700 अपाचे गाड़ी को चोरी करके थाना गोमती नगर क्षेत्र में लेकर घूम रहे थे, जहां विश्वास खंड कॉलोनी पार्क के पास पहुंचने पर, उन्हें एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी UP 32 GZ 5093 देखी, जिसमें एक ड्राइवर भी बैठा हुआ था। अभियुक्तगणों ने पहले तो ड्राइवर के साथ मारपीट की, फिर तमंचा दिखाकर स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर को धक्का देते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गए। चूंकि स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हुए थे, इसीलिए UP 32 ES 4700 अपाचे गाड़ी वहीं छोड़ गए। अभियुक्तों द्वारा लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी को कुछ दूर आगे लेकर गए ही थे, कि विराट खंड थाना गोमती नगर के पास नियंत्रण होकर पलट गई, जहां अभियुक्तगणों को चोट भी आई। इसके बाद घायल अवस्था में अभियुक्तगणों द्वारा आगे जाते हुए, फिर एक मोटरसाइकिल लेकर, वहां से फरार होने लगे, जिसपर वहां खड़े स्थानीय लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, तो अभियुक्तगणों ने तमंचा दिखाकर मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से फरार हो गए। इतना ही नहीं कुछ दूरी जाकर अभियुक्तगणों ने फिर एक और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP 32 KW 1047 को तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गए। लिखित शिकायत व सूचना के आधार पर, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की सूचना पर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम व थाना गोमती नगर की संयुक्त टीम ने आर आर बंधा रोड पुल, थाना गोमती नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त व लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया।
इससे पहले अभियुक्तगणों में विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा, थाना वैदपुरा जनपद इटावा, थाना सफाई जनपद इटावा, थाना चौबिया जनपद इटावा, थाना बछेहर जनपद इटावा, थाना इकदिल जनपद इटावा, थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, थाना गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ, थाना विभूति खंड जनपद लखनऊ, थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद व थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ में अपराधिक इतिहास है। अभियुक्त विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू पर 41/102/307/379/392/392/411 व 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त विशाल उर्फ अंकुश यादव पर इससे पहले कोई अपराधी के इतिहास नहीं था, पर उक्त घटना को अंजाम देने पर, 379/394/411 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा बताया गया कि “दोनों अभियुक्त एक गिरोह खुद ही चलाते थे। जिसमें नए युवकों को मौका देते थे। नए युवक फेरी करते हुए, इन्हें यह बताते थे कौन सी गाड़ी कहां खड़ी है और कितनी देर खड़ी है। इन दोनों अभियुक्तों ने इससे पहले 307 और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था एवं इनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। अभियुक्तगण चार पहिया वाहन को चोरी कर, उसके पुर्जे को बेच देते थे। वहीं दो पहिया वाहन को चोरी कर, सस्ते दामों में बेचते थे। इसके अलावा अभियुक्तगण एक सक्रिय गैंग चल रहा था। अभियुक्तगण की निगाहें और भी वारदातों पर जमीं हुई थी, जिसकी पूछताछ जारी है।” पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा इस बड़े खुलासे पर, गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना गोमतीनगर दीपक कुमार पांडे, प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक थाना विभूति खंड सुनील कुमार, एसआई मनोज कुमार सिंह (थाना गोमतीनगर), एसआई धर्मेंद्र सोनकर (थाना गोमतीनगर), एसआई मारूफ आलम (थाना गोमतीनगर), एसआई असित यादव (थाना विभूति खंड), सुमित कुमार (थाना गोमतीनगर), अंकुर चौधरी (थाना गोमतीनगर) व शुभम कुमार (थाना गोमतीनगर) शामिल थे। वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम से एसआई सतीश कुमार (प्रभारी सर्विलांस टीम), एसआई प्रशांत वर्मा, परशुराम राय, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, विमल कुमार, हरि किशोर, अजय तेवतिया, राहुल पांडे, हितेश सिंह, सचिन तोमर व विशाल चौधरी शामिल थे।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान