नई दिल्ली 27 दिसंबर ।।लोकसभा में आज तीन तलाक बारिश हो गया है संशोधनों पर वोटिंग से पहले कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया इसके बाद सदन में वोटिंग हुई।
मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 लोकसभा में पास हो गया हालांकि कुछ प्रावधानों का विरोध करते हुए कांग्रेसमें से संयुक्त प्रवर समिति में भेजने की मांग की।
चर्चा के दौरान कांग्रेसी की सुष्मिता देव ने कहा कि उनकी पार्टी बिल के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकार के मुंह में राम बगल में छुरी वाले रुख के विरोध में हैं.
तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2017 के विधेयक को लेकर जो चिंताएं व्यक्त की थी उनका ध्यान नहीं रखा है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को उनके अधिकार और न्याय दिलाने के लिए है, ना कि किसी धर्म समुदाय या विचार विशेष के खिलाफ । उन्होंने कहा कि दुनिया में 20 इस्लामिक देशों में तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो हमेशा क्यों नहीं कर सकते हैं।