Headlines

लोकसभा में नीट परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा

लोकसभा में नीट परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा*
.
संसद बारह बजे तक स्थगित.

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “…हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे…”

*बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है. किशनगंज जिले में भी एक पुल गिरने का मामला सामने आया है. बीते 10 दिनों में पुल गिरने की यह चौथी घटना है. इससे पहले अररिया, सिवान और मोतिहारी में भी पुल ढहा था. ऐसे में अब पुल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लग गए हैं.*

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट किया, “मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली हवाई अड्डे के टी1 पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूँ। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइनों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”

*ब्रेकिंग न्यूज औरैया*

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत ,

महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम ,

महिला आज सुबह गई थी खेत पर उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की मौत ,

परिजन आनन- फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल ,

जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही महिला को किया मृत घोषित

फफूंद थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव की घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *