वाटसन ने चेन्नई को दिलाई तूफानी जीत

मुंबई 27 मई IPL के मैच खेले जाने वाले फाइनल मैच में आज चेन्नई सुपर किंग ने हैदराबाद को मात देकर विजेता का खिताब हासिल किया चेन्नई की जीत के हीरो वाटसन  रहे  वाटसनमें 57 ग्रुपों में 170 बंद कर दिए

वॉटसन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने IPL11 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा उसके दूसरे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई.

वॉटसन ने दिखाया दम चेन्नई ऐसे बना चैंपियन 

हैदराबाद के इस सीजन के प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि मुकाबला रोमांचक तो होगा ही, लेकिन 11 चौके और आठ छक्के मारने वाले वॉटसन ने इसे रोमांचक से ज्यादा मनोरंजक बना दिया. वॉटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक है. वह एक आईपीएल के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *