नई दिल्ली 28दिसम्बरः पाक की जेल मे बंद कुलभूषण जाधव को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद के दोनो सदन मे अपना बयान दिया। उनके बयान को पूरे विपक्ष ने एकटकी लगाकर सुना। सुषमा ने कि पाक मे मुलाकात के दौरान जाधव की मां और पत्नी की बिंदी, मंगलसूत्र भी उतरवा लिये। हम मानते है कि पाक कोई हरकत कर सकता है।
सदन मे बयान देते हुये विदेश मंत्री ने कहा कि मुलाकात के दौरान जाधव ने सबसे पहले मां से पूछा-बाबा कैसे हैं?
सुषमा ने कहा कि जाधव की मां और पत्नी को विधवा की तरह मिलाया गया। मां को सलवार शूट पहनने पर मजबूर किया गया। यह मुलाकात मानवअधिकार का उल्लंघन है।
सुषमा ने कहा कि मुलाकात मे जाधव काफी तनाव मे थे। उन्हांेने कहा कि पाक का यह कहना कि जूते मे कैमरे हो सकता, मूर्खतापूर्ण है। उन्ही जूते को पहनकर उन्हांेने यात्रा की। परिवार के मानवधिकार का बार-बार उल्लंघन किया गया।
सषमा ने कहा कि मां को मराठी बोलने की इजाजत नहीं थी। जब वो बार-बार मराठी मे बोलती, तो इंटरकाम बंद कर दिया जाता। वहां मौजूद पाक अधिकारी सब देखते रहे।