नर्व दिल्ली 27 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बागपत में रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस देश मे झूट फैला रही है.गठबंधन को लेकर मोदी ने कहा कि आप ही देख ले कि उधर कौन है और इधर कौन है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अदालत पर भी विस्वास नही है.कब भी कई देश की तारीफ करता विपछ डंडा लेकर पीछे हो लेता .
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत पर इन लोगों ने विश्वास का संकट खड़ा किया, देश के चुनाव आयोग और ईवीएम को भी इन्होंने शक के दायरे में खड़ा किया. यही नहीं बल्कि आरबीआई, सीबीआई, ईडी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं और आज इन्हें देश का मीडिया भी पक्षपाती नज़र आ रहा है.
