नई दिल्ली 10 अगस्तः
मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सरकार की किरकिरी हो गयी। शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर कामकाज का दिन था। इस बीच सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद की ओर से देशभर में समान आरक्षण व्यवस्था लागू करने से जुड़ा एक प्राइवेट मेंबर प्रस्ताव लाया गया. सरकार की फजीहत उस समय हो गयी, जब इस प्रस्ताव पर नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने वोटिंग करा दी।
वोटिंग में इस प्रस्ताव पर 98 सदस्यों ने वोट किया। इसके समर्थन में 32 और विरोध में 66 वोट पड़े. प्रस्ताव तो गिर गया, लेकिन सदन में सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने दलित विरोधी होने की नारेबाजी की.
बता दें कि आम तौर पर प्राइवेट मेंबर प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं कराई जाती है, लेकिन नए उपसभापति हरिवंश ने से इस पर वोटिंग करा दी.