*उत्तर प्रदेश। *शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ जब हरदोई डिपो की रोडवेज बस डंपर से टकरा गयी.*
इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्रियों के मौत की खबर है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के सुगसुगी गांव के पास स्टेट हाईवे की घटना।
थाना अल्हागंज क्षेत्र के ग्राम सुगसुगी के पास कंटेनर व ऑटो के बीच सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। मामला दर्ज़ कर लिया है। कंटेनर का ड्राइवर फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए टीम लगा दी हैं: अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर
सीतापुर – कॉलेज में घुसे बदमाशों ने जनरेटर चोरी का किया प्रयास,चौकीदार के टोकने पर लोहे की रॉड से किया लहूलुहान,घायल चौकीदार को सीएचसी में कराया गया भर्ती,यूपी के पूर्व कार्यवाहक सीएम अम्मार रिज़वी का है कॉलेज,आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड टेक्नोलॉजी का मामला.
बलिया – लिफ्ट में वृद्ध महिला का शव मिलने का मामला, कई दिनों से खराब लिफ्ट में शव मिला, दो दिन से लापता थी महिला, पुलिस और अस्पताल बना रहा लापरवाह- परिजन, हॉलिस्टिक क्योर हॉस्पिटल निजी नर्सिंग होम का मामला.
लखनऊ – पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा,घने कोहरे के कारण आपस में लड़े कई वाहन,कंटेनर,ट्रक और बस आपस में टकराई,घायल हुए कई लोगों को अस्पताल भेजा गया,बस में फंसे लोगों को निकालने काम जारी,गोसाईगंज क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की घटना.
