श्रीराम लला की आरती और दर्शन का समय जारी

लखनऊ: श्रीराम लला की आरती और दर्शन का समय जारी
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सूची जारी की
ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की
श्रीराम लला की श्रृंगार आरती तड़के साढ़े 4 बजे होगी
मंगला आरती सुबह साढ़े 6 बजे के करीब होगी
सुबह 7 बजे से श्रीरामलला के भक्त दर्शन कर सकेंगे
श्रीराम लला की भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी
श्रीराम लला की संध्या आरती 7.30 बजे होगी
भोग आरती 8 बजे,शयन आरती रात 10 बजे होगी

मथुरा : गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव,दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में 2 लोग घायल,फरह थाना क्षेत्र के परखम गांव का मामला।

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया। मुख्य अतिथि इमैनुएल मैक्रों कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस की परेड देखी

*2* गणतंत्र दिवस पर आसमान में दिखे सुखोई-राफेल के फॉर्मेशन, पहली बार ट्राई-सर्विस कंटिंजेंट को महिला अफसरों ने लीड किया, यूपी की झांकी में दिखे रामलला

*3* गणतंत्र दिवस के निमंत्रण पर बोले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ‘थैंक्यू, माय डियर फ्रेंड मोदी’

*4* कभी नमस्ते करते तो कभी गले मिलते, गणतंत्र दिवस में दिखा PM मोदी और फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों का जलवा

*5* पीएम मोदी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे,इस दौरान पीएम मोदी केसरी रंग का पगड़ी पहने नजर आए। उन्होंने इसके साथ सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और भूरे रंग की सदरी भी पहनी

*6* संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि ‘भारत के लोगों की क्षमता असीमित है। जब यह ताकत बढ़ेगी तो यह कई कमाल कर सकती है। आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हम तभी कुछ हासिल कर सकते हैं, जब हमारे अंदर भाईचारे की भावना होगी

*7* नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, भाजपा से 2 डिप्टी CM; बिहार में लागू हो सकता है पुराना फॉर्मूला

*8* बिहार में BJP-JDU गठबंधन की सुगबुगाहट, 28 को शपथ ग्रहण, सुशील मोदी बन सकते हैं डिप्टी सीएम –

*9* नितीश कुमार का भविष्य सुरक्षित रहेगा…’, NDA में वापसी की अटकलों के बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान

*10* नीतीश-तेजस्वी डेढ़ घंटे साथ रहे, पर बात नहीं की, मांझी की पार्टी बोली- RJD के साथ नहीं, BJP में रहेंगे; नीतीश राज्यपाल से मिलेंगे

*11* कांग्रेस ने खुद खोदी अपनी कब्र, हमने 210 दिन इंतजार किया; TMC जमकर भड़की

*12* राम मंदिर पर 1800 करोड़ खर्च, 2000 करोड़ और लगेंगे, दिसंबर तक मुख्य मंदिर, अगले साल के आखिर में पूरा प्रोजेक्ट तैयार होगा

*13* मुंबई में एंट्री के लिए मराठा मार्च तैयार, जारांगे-पाटिल को रोकने की कोशिश जारी

*14* IND Vs ENG पहले टेस्ट का दूसरा दिन, भारत का 7वां विकेट गिरा, अश्विन रनआउट हुए; स्कोर 358/7
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *