रांची
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने झारखंड में फिर बड़ा बयान दिया। समझा जा रहा यह बयान एक व्यक्ति विशेष को लेकर दिया है। भागवत बोले – इंसानों की ख्वाहिशों का कोई अंत नहीं !
भागवत झारखंड के विष्णुपुर में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मोहन भागवत ने कहा, “प्रगति का कोई अंत नहीं- जब हम स्वयं द्वारा निर्धारित विकास के मील के पत्थर तक पहुंचते हैं, तो हम देखते हैं कि मील के पत्थर तक पहुंचने के बाद भी बहुत कुछ बाकी है. इंसान जीवित हैं, लेकिन मानवता नहीं है.”
उन्होंने कहा, “जब इंसान महामानव बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं, वे यहीं नहीं रुकते, तब उन्हें भगवान बनने का मन होता है. लेकिन जब वे भगवान बन जाते हैं, तो वे सर्वशक्तिमान भगवान बनना चाहते हैं, लेकिन सर्वशक्तिमान भगवान हर जगह बिना किसी आकार के हैं, कोई नहीं जानता कि उनसे बड़ा कोई है या नहीं. इसी तरह विकास का भी कोई अंत नहीं है.”…