संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर अनुज प्रताप का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अनुज प्रताप का जन्मदिन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बताया गया कि अनुज प्रताप विगत 4 वर्षों से संघर्ष सेवा समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं और लगातार समाजसेवा के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अनुज प्रताप डॉ. संदीप सरावगी को अपना आदर्श एवं बड़े भाई मानते हैं और उनके मार्गदर्शन में जनसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हैं।
वहीं, डॉ. संदीप सरावगी भी अनुज प्रताप को छोटे भाई की तरह स्नेह एवं आत्मीयता प्रदान करते हैं। जन्मदिन समारोह के दौरान सभी ने केक काटकर उत्सव मनाया और अनुज के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो निस्वार्थ भाव से जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं।
समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुज प्रताप के स्वस्थ जीवन, दीर्घायु एवं सेवा कार्यों में निरंतर सफलता की कामना की। इस अवसर पर सोमकांत निगम, राजू सेन, मुन्ना लाल, बसंत गुप्ता, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, प्रमेन्द्र सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
