*सप्त ऋषि प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं श्री हरि कथा प्रवचन के प्रथम दिवस पर नगरा में निकाली गई भव्य कलश यात्रा, मुख्य अतिथि रहे डॉ० संदीप सरावगी*
झांसी। श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नगरा हाट का मैदान, प्रेमनगर, नगरा में सप्त ऋषि प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं श्री हरि कथा प्रवचन के प्रथम दिवस पर नगरा में मूर्ति भ्रमण एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई, मुख्य अतिथि रहे झांसी के प्रतिष्ठित समाज से भी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी। सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजक पं सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मंडल प्रेम नगर एवं गौ सेवा समिति समिति नगरा झांसी एवं मुख्य आचार्य पूज्य रामेश्वर दास शास्त्री गुरुजी (राजगढ़) ने डॉ० संदीप सरावगी एवं संघर्ष सेवा समिति सदस्यों का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात कुएं से प्राप्त भगवान की मूर्तियों का डॉ० संदीप सरावगी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ० संदीप सरावगी ने भगवान की मूर्तियों को नगर भ्रमण हेतु रथ पर सवार कराकर कलश यात्रा का शुभारभ किया। सर पर कलश लिए सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। मूर्ति भ्रमण एवं कलश यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डी०जे० की धार्मिक धुनों से गूंज उठा नगरा क्षेत्र। इस अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा कि सनातन धर्म में जन्म लेना मेरा सौभाग्य है, क्योंकि वेद, पुराण, रामायण एवं गीता जैसी धार्मिक पुस्तकों का अनुसरण कर हम सच्चाई के मार्ग पर चलकर अपना मार्ग प्रशस्त करते हैं। सनातन का अर्थ होता है जो आदिकाल से अनंत काल तक चला रहे। हमारा धर्म सबसे प्राचीन धर्म है हमारा धर्म हमें सिखाता है कि इस पृथ्वी पर उपस्थित सभी मनुष्य हमारे अपने हैं हमें सभी के साथ सद् व्यवहार करना चाहिए इस अवसर पर बसंत गुप्ता, राजू सेन राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, धर्मेंद्र गुर्जर, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया, सचिन पाल(नगरा), शैलेंद्र राय (बबीना) एवं गीता शर्मा (नारी तू नारायणी सेवा समित), किरन गौतम, नीलू रायकवार सहित संघर्ष सेवा समिति से अन्य लोग उपस्थित रहे। सप्त मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री हरि कथा प्रवचन कार्यक्रम के संयोजक पं० रमेश चौबे पुजारी, सह आचार्य पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री रहे। कलश यात्रा को सफल बनाने में हेतु नगरा क्षेत्र के समस्त लोगों का आभार संदीप साहू ने व्यक्त किया।