न्यू दिल्ली | परिवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1x वेट मामले में मॉडल और अभिनेत्री नेहा शर्मा से मंगलवार को पूछताछ की|ईडी के बयान के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराया| माना जाता है कि नेहा शर्मा ने इस ऐप अप का प्रचार किया है | इस मामले में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से पूछताछ के बाद उनकी 11.14 करोड रुपए की संपत्ति अटैच की है| एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि यह सट्टेबाजी ऐप भारत में बिना अनुमति के काम करता था और सोशल मीडिया ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय उपयोगकर्ताओं को निशाने बनाने के लिए सरोगेट ब्रांडिंग और विज्ञापन का इस्तेमाल करता था| उन्होंने बताया कि इसके प्रचार के लिए विदेशी विचलियों का इस्तेमाल करके भुगतान किए जाते थे ताकि फंड के गैर कानूनी स्रोत को छुपाया जा सके|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
सट्टेबाजी ऐप मामला…. अभिनेत्री नेहा शर्मा से ईडी की पूछताछ
