बहराइच : सड़क किनारे मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र का मामला
रायबरेली: सवारियों से भरी मैजिक में लगी भीषण आग,मैजिक पर सवार लोगों में मचा हड़कंप,मैजिक पर सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,सलोंन कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव का मामला
फतेहपुर : बाग में आग लगने के बाद खेतों में पहुंची आग,किसानों की पकी और कटी फसल जलकर राख,1 दर्जन किसानों की करीब 60 बीघा फसल जली,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू,फायर बिग्रेड न पहुंचने से ग्रामीणों में रहा आक्रोश,सदर तहसील के गंभरी व सिमौर गांव की घटना
जालौन: अचानक गेहूं के खेती में आग लगने से मचा हड़कंप,किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जल कर राख,पुलिस और ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास,आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला,कुठौंद थाना क्षेत्र के सुरावली मौजा का मामला