सदस्यता भ्रमण अभियान राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने बुंदेलखंड में जनाधार बढ़ाने के लिए चलाया

आज दिनांक 15.06.2025 को राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के मुख्य अतिथि सदयता प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अदित्य विक्रम सिंह एवम विशिष्ट अतिथि, वी एल प्रेमी प्रदेश कोषाध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन महासचिव मनोज बुधौलिया,रालोद का झांसी आगमन हुआ।सिंचाई विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुंदे सीसीलखंड के समस्त जिलाध्यक्ष एवम महानगर अध्यक्षों को सदस्यता अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी अदित्य विक्रम सिंह द्वारा दी गयी। बुंदेलखंड के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए आदित्य विक्रम सिंह द्वारा 10जून से 30जून तक
“सदस्यता भ्रमण अभियान”
चौपाल,पदयात्राएं, साइकिल, मोटरसाइकिल,यात्राएं
निकल कर किसान ओर जवान को पार्टी से जोडने का -अभियान चलेगा। तथा बूथ कमेटी
का गठन किया जाएगा I 11जुलाई से 31 अगस्त तक पंचायत में सम्मेलन ओर मतदाताओं के नाम
पंचायती चनाव वोटर लिस्ट में डलवाना ‘एवं नए मतदाताओँ को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यक्रमों
एवं नीतियों में अवगत कराया जायेगा। 1 सितंबर से 31 अक्तूबर तक “सघन सदस्य अभियान”
चलो गांव की ओर एक-रात एक गाव आदि कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह पिपरा ने की संचालन महानगर अध्यक्ष रोहित भार्गव ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार अनिल मौर्य ने व्यक्त किया इस अवसर पर मनोज बुधौलिया, अनिल त्रिपाठी, लियाकत अली,राजेश जैन,सरदार रमन सिंह,विकास सोनी,सचेन्द्र सिंह सोनू,कुलवंत सिंह खालसा, विपिन शिवहरे,दिलीप पाण्डे,पं राकेश नायक,सुरेंद्र यादव सौरभ,कुलदीप पटेल,मनोज साहू,उस्मान,प्रवीण मिश्रा,अजय रावत,संजय,पुरषोत्तम कुशवाहा जागेश्वर राय, आशीष तिवारी, आशीष पुरोहित, विपिन तिवारी, नीरज रायकवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *