झांसी। समथर में 2 हजार रुपये के लालच में खंभे पर चढ़कर तार चोरी कर रहा था छात्र, करंट लगने से हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्मार्टम भेजा
बिजली का तार चोरी करते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई, परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है,,
आरोप है कि छात्र को एक व्यक्ति ने 2 हजार रुपये का लालच देकर चोरी के लिए बुलाया था,,
थाना समथर क्षेत्र के ग्राम छेऔंटा में बुधवार को एक छात्र को बिजली के तार काटते समय करंट लग गया, छात्र को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,,
मृतक के चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भतीजा दीपक मलखान सिंह 8वीं का छात्र था,,
बुधवार की सुबह दीपक घर पर पढ़ाई कर रहा था. तभी गांव का ही लड़का अजय घर आया और भतीजे दीपक को अपने साथ ले गया,, अजय ने दीपक को 2 हजार रुपये का लालच देकर बिजली के तार काटने के लिए कहा,, अजय ने दीपक से कहा कि दोनों चोरी के तारों को मिलकर बेच देंगे,, इसके बाद अजय ने दीपक को गांव के ही एक बिजली खंबे पर चढ़ा दिया और कहा कि उसने लाइनमैन से कहकहर शट डाउन ले लिया है,,,
इसी बात पर भरोसा करके दीपक खंभे पर चढ़ गया. अजय के कहने पर उसने जैसे ही बिजली का तार काटा उसको करंट लग गया,, जिसके बाद दीपक खंभे से नीचे जमीन पर गिर गया,, दीपक को जमीन पर गिरते देख अजय घबरा गया और मौके से फरार हो गया,,
परिजन दीपक को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।।