छात्र सभा जिला अध्यक्ष अयान अली हाशमी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला अधिकारी झांसी को सौपा ,रिपोर्ट:अनिल मौर्य

–समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने छात्र सभा जिला अध्यक्ष अयान अली हाशमी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला अधिकारी झांसी के माध्यम से सपा
छात्र सभा जिला अध्यक्ष अयान अली हाशमी ने कहा की उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, फीस वृद्धि, हॉस्टल की फीस वृद्धि, छात्रवृत्ति,छात्रसंघ चुनाव एवं प्रदेश भर में ध्वस्त कानून व्यवस्था के संबंध में
महोदय ,
जब उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार विश्वविद्यालयो, और महाविद्यालयो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फीस वृद्धि, हॉस्टल की फीस वृद्धि ,छात्रवृत्ति ,के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसमें PDA परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब से भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के अंदर विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयो में छात्र संघ का चुनाव बंद हुआ है तब से छात्र-छात्राओं के हक हुकूक को
विश्वविद्यालयो /महाविद्यालयो द्वारा खत्म किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालयो /महाविद्यालयो के अंदर छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं होता है वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र-छात्राओं को पेपर लीक ,आरक्षण घोटाला ,और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार कर PDA परिवार से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया था और भाजपा सरकार को आरक्षण को सही तरीके से लागू कर नई सूची तैयार करने को आदेश दिया था परंतु भाजपा सरकार ने दोहरी नीति अपनाते हुए सर्वोच्च न्यायालय से उस पर स्टे लगाने का काम किया यह PDA विरोधी का भाजपा का असली चेहरा है, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की निगाह में PDA परिवार से आने वाले सभी अपराधी दिखते हैं इसका हश्र ये हुआ की उत्तर प्रदेश में फर्जी मुकदमे और फर्जी एनकाउंटर कर बेगुनाह PDA परिवार के लोगों को मारने का काम किया जा रहा है दूसरी तरफ भाजपा सरकार की निगाहों में पढ़ने वाले PDA परिवार के छात्र-छात्राओं गुनेहगार दिखाई देते हैं उत्तर प्रदेश के अंदर हालत यह है कि बेगुनाह छात्र-छात्राओं को भाजपा सरकार फर्जी मुकदमों में फंसा कर उन्हें जेल भेज रही है भाजपा सरकार को PDA परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं के हाथ में कलम के जगह हथकड़ी देखना अच्छा लगता है जिसकी वजह से कई बेगुनाह आज जेल में बंद है उनके सपने और भविष्य को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है जिसकी समाजवादी छात्र सभा झाँसी घोर निंदा करती है l

अतः समाजवादी छात्र सभा झाँसी आपसे अनुरोध करता है कि विश्वविद्यालयो/महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न बंद हो भाजपा सरकार में बेगुनाह छात्र- छात्राओं पर जो कार्यवाही हो रहा है उस पर रोक लगाया जाए नहीं तो समाजवादी छात्र सभा झाँसी सड़कों पर निकल कर आंदोलन करने का काम करेगी ,,
इस मौके पर सैय्यद अली जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रड झांसी दीपक यादव नगरा अनिकेतन चौधरी अकित सक्सेना नितिन यादव पकंज साहू मेहराज खान मौहम्मद अरशन हेमंत वर्मा राहुल राज नीरज खटीक जाकिर कुरैशी जैद खान अशीक यादव याशवीर पीपरिया जावेद खान पंकज साहू अभय प्रताप सिंह यादव एड पवन कुमार महानगर एड अभिषेक आदिम ,एड अभिषेक कुमार,, आदि उपस्थिति रहें,,

##अयान अली हाशमी
जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा झांसी उत्तर प्रदेश,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *