मुंबई 2 जुलाई । देश के कई शहरों में वारिस हो रही है, लेकिन महाराष्ट्र के कई शहर बारिश के चलते परेशानी की चपेट में आ गए हैं लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मुंबई और आसपास के इलाके में जबरदस्त बारिश हो रही है । इसकी वजह से कई लोगों के मरने की भी खबर है । इनकी संख्या 27 से ज्यादा हो सकती है।
बारिश के चलते कई ट्रेनें और फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं कहीं का रास्ता बदल दिया गया है । मुंबई में सड़कें समुंदर जैसी नज़र आ रही हैं । सड़कों पर घर का सामान तैरता नजर आ रहा है।
मुंबई में अभी बारिश के चलते जो दीवारें गिरी हैं उसमे मरने वालों की संख्या 18 हो गई है । मलाड में 18 , कल्याण में दीवार गिरने से तीन और पुणे की घटना में 6 लोगों की जान चली गई है।
कई लोग अभी भी घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है मुंबई के कई अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घायलों को देखने गए।
