झांसी SSP कार्यालय में एक रेप पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई इस मामले को लेकर कार्यालय में हड़कंप मचा रहा और मीडिया का हुजूम उमड़ पड़ा
आपको बता दें कि आज नगर में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है । इस समिट में स्थानीय सांसद सहित प्रभारी मंत्री सतीश महाना और अन्य वरिष्ठ मंत्री भाग ले रहे हैं समिट को लेकर पूरा प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है ।इस बीच पीड़िता के आगरा के प्रयास की खबरें सभी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी
बतया जाता है कि एसएसपी कार्यालय में एक महिला भागते हुए आयी । उसके पीछे महिला एलआईयूकर्मी दौड़ लगा रहे थे। एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर महिला ने मिट्टी के तेल से भरी बोतल जैसे ही निकालकर अपने ऊपर डालने का प्रयास किया एलआईयू कर्मियों ने उसके हाथों से मिट्टी के तेल की बोतल छीन ली। यह देख महिला हंगामा करने लगी। यह देख एसएसपी कार्यालय में हड़कम्प मच गया। किसी प्रकार आक्रोशित महिला को शांत कराया गया।
महिला का कहना है कि वह झांसी के मऊरानीपुर थानान्तर्गत शिवगंज की रहने वाली है। उसके पति की काफी समय पहले मौत हो गई है। महिला का आरोप है कि 5 जून को उसके देवर ने उसके छोटे बेटे को गलत हरकतों के कारण डांट लिया था। जिस कारण वह घर से बिना बताये हुए चला गया। काफी देर तक वह घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई। तभी शाम को उसके पास पड़ोसी का फोन आया और बोला उसे पता है कि उसका बेटा कहां है उसके साथ चले वह मिलवा देगा। इस पर वह पड़ोसी के बहकावे में आ गई और बाइक से उसके साथ चली गई। पड़ोसी उसे एक खेत पर ले गया और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ तमंचे के बल पर बलात्कार किया। इसक बाद धमकाते हुए घर के पास छोड़कर भाग गये। इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। 5 जून से लगातार वह कभी थाने के तो कभी अधिकारियों के चक्कर लगा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।
जब इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से जानकारी ली तो उन्होनें बताया कि मामला संज्ञान में आते ही रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये गये। मामला दर्ज होते आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। साथ ही थाने में शिकायत क्यों नहीं सुनी गई इसकी जांच कराई जायेगी।